यशस्वी जायसवाल नहीं! सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली

Suresh Raina: रैना ने स्टार स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान शुभमन की तकनीक, धैर्य और मानसिक मजबूती की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गिल ने अपनी बल्लेबाजी में जो परिपक्वता और स्थिरता दिखाई है, वह उनके अंदर एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता को दर्शाती है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. रैना ने कहा कि जिस तरह से शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, वह उन्हें विराट कोहली की याद दिलाते हैं. उन्होंने शुभमन को भारतीय क्रिकेट का अगला विराट कोहली करार दिया.

गिल को शुरू से ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे हर कोई निराश है क्योंकि उनका प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के साथ मेल नहीं खाता है. तो वहीं दूसरी तरफ य़शस्वी जायसवाल ने लगाातार गिल से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि रैना ने जायसवाल का नाम नहीं लिया है.

सुरेश रैना ने शुभमन गिला को बताया अगला विराट कोहली

रैना ने स्टार स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान शुभमन की तकनीक, धैर्य और मानसिक मजबूती की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गिल ने अपनी बल्लेबाजी में जो परिपक्वता और स्थिरता दिखाई है, वह उनके अंदर एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता को दर्शाती है. रैना का मानना है कि शुभमन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर दिया है और उनकी निरंतरता उन्हें एक खास बल्लेबाज बनाती है.

सुरेश रैना ने यह भी कहा कि शुभमन गिल में वह सभी गुण हैं जो विराट कोहली में हैं. चाहे वह खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हो, फिटनेस पर ध्यान हो या फिर मैदान पर उनकी आक्रामकता, शुभमन हर स्तर पर खुद को साबित कर रहे हैं.  रैना ने कहा कि गिल का भविष्य उज्जवल है और वह भारतीय क्रिकेट के लिए अगले विराट कोहली बन सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हो गए थे गिल

अगर गिल की बात करें तो हाल ही में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्र्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. गिल इस दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे और खुद को साबित नहीं कर सके थे. वे वनडे और टी-20 क्रिकेट में भले ही हिट रहे हैं लेकिन अभी वे टेस्ट क्रिकेट में भारत से बाहर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.