रजत पाटीदार या श्रेयस अय्यर नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बनाया अपनी IPL 2025 की टीम का कप्तान
IPL 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल के लिए अपनी टीम चुनी है. इस टीम का कप्तान उन्होंने रजत पाटीदार या श्रेयस अय्यर को नहीं बनाया है बल्कि सिद्धू ने रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच खत्म हो चुका है, और इस बार कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीता, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) भी फाइनल तक पहुंची. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ड्रीम IPL 2025 टीम के कप्तान के लिए एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने रजत पाटीदार या श्रेयस अय्यर की जगह रोहित शर्मा को चुना है.
RCB के रजत पाटीदार ने इस सीजन में पहली बार कप्तानी की और अपनी टीम को खिताब दिलाकर इतिहास रच दिया. वहीं, श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक पहुंचाया, जो इस टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी. ज्यादातर लोग इन दोनों में से किसी को अपनी टीम का कप्तान चुनते, लेकिन सिद्धू ने अलग रास्ता अपनाया. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया, जो वर्तमान में किसी IPL टीम की कप्तानी नहीं करते.
रोहित शर्मा नहीं हैं किसी भी टीम के कप्तान
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी से IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने रिप्लेस किया था और वे अब भी MI के कप्तान हैं. इस सीजन रोहित ने सिर्फ एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेला. हालांकि, रोहित ने MI के साथ 5 IPL खिताब जीते हैं और IPL 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले उन्हें टीम ने रिटेन किया था. सिद्धू ने उनके अनुभव और नेतृत्व को देखते हुए उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना.
सिद्धू की ड्रीम टीम: ताकतवर खिलाड़ियों का मेल
सिद्धू की टीम में रोहित शर्मा के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और जोस बटलर हैं, जो मजबूत शुरुआत दे सकते हैं. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें पर निकोलस पूरन हैं, जो मध्यक्रम को संभालेंगे. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को भी टीम में जगह मिली है.
फाइनल में कृणाल ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब मिला. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड.
Also Read
- भारतीय गेंदबाजों के लिए काल है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, अगर जल्दी नहीं किया ऑउट तो टीम इंडिया के बॉलर्स की खूब करेगा पिटाई
- इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट में कैसे खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह? पूर्व बॉलिंग कोच ने गंभीर को दी सबसे अहम सलाह
- WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर से चोक करेगी साउथ अफ्रीका! कोच मार्क बाउचर ने किया बड़ा दावा