Bigg Boss 19

ENG W vs SL W: नेट साइवर-ब्रंट बनी वुमेंस वर्ल्ड कप की 'सेंचुरी क्वीन', शतक ठोककर रच डाला इतिहास

ENG W vs SLW: इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर और कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार, 11 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में एक नया इतिहास रच दिया.

X/ @Saabir_Saabu01
Anubhaw Mani Tripathi

ENG W vs SLW:  इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर और कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार, 11 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में एक नया इतिहास रच दिया. श्रीलंका (ENG-W vs SL-W) के खिलाफ खेले गए 12वें मुकाबले में उन्होंने शानदार 117 रनों की शतकीय पारी खेली और वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं.

शनिवार, 11 अक्टूबर को इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर और कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में एक नया इतिहास रच दिया. श्रीलंका (ENG-W vs SL-W) के खिलाफ खेले गए 12वें मुकाबले में उन्होंने शानदार 117 रनों की शतकीय पारी खेली और वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं.

कोलंबो के मैदान पर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नेट साइवर-ब्रंट ने 117 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए. यह उनके करियर की बेहतरीन पारियों में से एक रही. इसी के साथ उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप में अपना पांचवां शतक पूरा किया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले इस लिस्ट में जेनेट ब्रिटिन, चार्लोट एडवर्ड्स और सुजी बेट्स का नाम शामिल था, जिनके नाम 4-4 शतक दर्ज थे.

महिला विश्व कप में सर्वाधिक शतक

  • नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 21 मैच, 19 पारियां, 5 शतक
  • जेनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड) – 30 मैच, 28 पारियां, 4 शतक
  • चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 30 मैच, 29 पारियां, 4 शतक
  • सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 36 मैच, 35 पारियां, 4 शतक

नेट साइवर-ब्रंट के इस प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड टीम ने भी मैच में मजबूत स्थिति हासिल की. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. साइवर-ब्रंट का यह शतक न केवल वर्ल्ड कप इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ बल्कि उनके वनडे करियर में भी एक नया अध्याय जोड़ गया.

दरअसल, यह नेट साइवर-ब्रंट के वनडे करियर का 10वां शतक है. इस उपलब्धि के साथ अब वह इंग्लैंड वुमेंस टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे आगे केवल टैमी ब्यूमोंट हैं, जिन्होंने 125 पारियों में 12 शतक लगाए हैं. वहीं, नेट साइवर-ब्रंट ने यह उपलब्धि सिर्फ 110 पारियों में हासिल की है, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.

श्रीलंका: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.

नेट साइवर-ब्रंट की यह शतकीय पारी न सिर्फ इंग्लैंड की जीत का आधार बनी, बल्कि उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें वुमेंस क्रिकेट की “सेंचुरी क्वीन” कहा जाता है.