सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया, क्या अब भी नजरअंदाज करेंगे सिलेक्टर? वीडियो में देखें जश्न
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर घरेलू क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखी, जिससे चयन को लेकर बहस फिर तेज हो गई है.
मुंबई के भरोसेमंद बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने तेज और आक्रामक अंदाज में दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा. यह पारी सिर्फ रनों की वजह से खास नहीं रही, बल्कि उसमें आत्मविश्वास, निरंतरता और बड़े मंच पर खुद को साबित करने की भूख साफ नजर आई. सरफराज की यह पारी चयनकर्ताओं के लिए भी एक मजबूत संदेश है.
रणजी में ऐतिहासिक दोहरा शतक
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सरफराज खान ने 206 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पांचवां डबल सेंचुरी रहा. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. घरेलू क्रिकेट में इस तरह की निरंतरता बहुत कम खिलाड़ियों में देखने को मिलती है, और सरफराज ने एक बार फिर खुद को उस खास सूची में शामिल कर लिया है.
227 रनों की दमदार पारी
सरफराज की पारी 219 गेंदों पर 227 रनों पर खत्म हुई. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा, जो लाल गेंद के क्रिकेट में उनकी आक्रामक सोच को दिखाता है. यह पारी सिर्फ टिकने की नहीं थी, बल्कि मौके पर रन बटोरने और मैच पर पकड़ बनाने की मिसाल भी थी.
मोहम्मद सिराज के खिलाफ दबदबा
इस पारी की सबसे खास बात रही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ सरफराज का आत्मविश्वास. उन्होंने सिराज की गेंदों पर खुलकर रन बनाए और सिर्फ 39 गेंदों में 45 रन बटोर लिए. यह दिखाता है कि सरफराज न सिर्फ घरेलू गेंदबाजों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ भी खुद को सहज महसूस करते हैं.
लगातार शानदार घरेलू फॉर्म
सरफराज हाल के महीनों में घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में चमके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक था. इसके अलावा, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए लगातार रन बनाए.
चयन की दहलीज पर सरफराज
सरफराज खान नवंबर 2024 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता सवाल पूछने पर मजबूर करती है. IPL 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा, जो उनके बढ़ते कद का संकेत है. अब देखना होगा कि यह शानदार घरेलू प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में स्थायी जगह दिला पाता है या नहीं.
और पढ़ें
- खराब फॉर्म की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए गिल रणजी में भी फ्लॉप, वीडियो में देखें कैसे बिना खाता खोले हुए आउट
- IND vs NZ 2nd T20I: अय्यर IN ईशान OUT, नागपुर में धमाकेदार जीत के बाद भी भारत की XI में दो बड़े बदलाव!
- IND vs NZ 2nd T20I: 7 बजे से होगा IND vs NZ हाई-वोल्टेज मुकाबला, यहां देखे लाइव प्रसारण