Bigg Boss 19

'संजू सैमसन को बेंच, गिल को लंबा रन' पूर्व दिग्गज ने गंभीर को लगाई फटकार, शुभमन को ड्रॉप करने की दी नसीहत

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में पूर्व दिग्गज ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने की बात कही है और संजू सैमसन को मौका देने की मांग की है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी मैचों के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम से ड्रॉप करने का सुझाव दिया है. 

कैफ का मानना है कि गिल भले ही उप-कप्तान हों लेकिन टीम के हित में अगर जरूरी हो तो उन्हें बाहर बैठाना चाहिए. बता दें कि गिल लंबे समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

गिल का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय

शुभमन गिल 2025 एशिया कप से टी20 टीम में ओपनर के तौर पर वापसी की थी. उनके लिए जगह बनाने के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में धकेल दिया गया. नतीजा यह हुआ कि दोनों खिलाड़ी नई भूमिका में असफल रहे लेकिन ड्रॉप सिर्फ सैमसन को किया गया.

वापसी के बाद से गिल अभी तक इस फॉर्मेट में कोई अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं और एक मैच में दो से ज्यादा छक्के भी नहीं मार पाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में तो वे घरेलू मैदान पर गोल्डन डक का शिकार बने.

मोहम्मद कैफ ने साधा निशाना

अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'देखिए वे कैसे आउट हो रहे हैं स्लिप में कैच, स्टेप आउट करके मिस्टाइम शॉट, अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक शॉट खेलकर कैच आउट. उन्होंने हर तरह की कोशिश कर ली है. अब लगता है कि उन्हें आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.'

कैफ ने आगे कहा, 'संजू सैमसन टॉप क्वालिटी के खिलाड़ी हैं उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. डबल स्टैंडर्ड नहीं होना चाहिए. पहले भी उप-कप्तानों को ड्रॉप किया गया है. अगर टीम के हित में गिल को रेस्ट देकर किसी और को लाना सही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है.'

खिलाड़ियों के साथ पक्षपात का लगा आरोप

कैफ ने टीम सिलेक्शन में असमानता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'यह साफ दिख रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को बहुत लंबा रन मिलता है. वहीं कुछ को बहुत कम मौके. यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर दिया संजू सैमसन को बेंच पर बिठाया जबकि ओपनर के तौर पर उन्होंने पांच टी20 पारियों में तीन शतक ठोके थे ऐसा इतिहास में किसी ने नहीं किया.'