Mahakumbh 2025: महाकुंभ में RCB की जर्सी से फैन ने लगवाई पुण्य की डुबकी, आप भी देखें Video
MahaKumbh 2025 Fan Offers Holy Dip To His RCB Jersey: RCB के फैन ने महाकुंभ में पहले जर्सी पहनकर पूण्य की डुबकी लगाई फिर आरीसीबी की जर्सी से भी पुण्य की डुबकी लगवाई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है.
MahaKumbh 2025 Fan Offers Holy Dip To His RCB Jersey: महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ, जिसने दुनियाभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. इस भव्य आयोजन से जुड़ी कई रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक क्रिकेट प्रेमी अपनी आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) जर्सी को त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबोते हुए नजर आ रहा है.
यह वीडियो एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का बहुत बड़ा फैन बताया जा रहा है. इस फैन का नाम हरिश है, और उसने अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ मेला में भाग लिया था. जब वह त्रिवेणी संगम पहुंचे, तो उसने पवित्र जल में डुबकी लगाने के बजाय अपनी आरसीबी जर्सी को वहां डुबो दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे छह मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
RCB की जर्सी से महाकुंभ में लगवाई डुबकी
हरिश ने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वीडियो के साथ अपनी खुशी को जाहिर किया. वीडियो में वह अपनी जर्सी को त्रिवेणी संगम के जल में डुबोते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और यूज़र्स के बीच काफी चर्चित हो गया.
हालांकि, ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों ने इस वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और इसे एक मजेदार पल माना.
महाकुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन है, लेकिन इस वीडियो ने दिखाया कि आजकल लोग अपनी व्यक्तिगत पसंद और शौक को भी ऐसे अवसरों पर जोड़ने से पीछे नहीं हटते. हरिश का यह कदम महाकुंभ की पवित्रता और क्रिकेट की दीवानगी का अजीब सा मेल दिखाता है. हालांकि, यह भी सच है कि इस तरह के कृत्यों को कुछ लोग धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण आलोचना का शिकार कर सकते हैं.