लॉकी फर्ग्युसन चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, IPL में 15 करोड़ रूपए में बिकने वाले खिलाड़ी को न्यूजीलैंड ने टीम में किया शामिल

Lockie Ferguson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में काइल जेमीसन को शामिल किया गया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Lockie Ferguson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में काइल जेमीसन को शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड की टीम को 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलना है. ऐसे में फर्ग्युसन का बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है.

ILT20 लीग के दौरान लगी थी चोट

लॉकी फर्ग्युसन को हाल ही में UAE में खेली गई इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान चोट लगी थी. वे डेजर्ट वाइपर्स टीम की ओर से खेल रहे थे. एक महत्वपूर्ण मैच में गेंदबाजी के दौरान फर्ग्युसन को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई, जिसके कारण वे अपना ओवर पूरा भी नहीं कर सके. इसके बाद उनके स्थान पर मोहम्मद आमिर को अंतिम गेंद डालने के लिए बुलाया गया.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो सके फर्ग्यूसन

चोट के बाद फर्ग्युसन ने फिटनेस हासिल करने की काफी कोशिश की. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया था कि फर्ग्युसन ने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्हें पूरी तरह फिट नहीं माना गया. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया.

काइल जेमीसन को मिला मौका

फर्ग्युसन की गैरमौजूदगी में काइल जेमीसन को टीम में शामिल किया गया है. जेमीसन अपनी लंबी कद-काठी और उछालभरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे अब तक न्यूजीलैंड के लिए 13 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. साथ ही, बल्लेबाजी में भी वे उपयोगी साबित हो सकते हैं.

IPL में 15 करोड़ में बिके थे जेमीसन

काइल जेमीसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अच्छी पहचान मिली है. साल 2021 के IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय जेमीसन सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हुए थे. हालांकि, उनका प्रदर्शन उस सीजन में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.