ENG VS IND: के एल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक मारकर रचा इतिहास, इससे पहले किन-किन धुरंधरों ने किया ये कारनामा

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान, जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की प्रतिभा का गवाह बना.  इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

X
Garima Singh

ENG VS IND: लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान, जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की प्रतिभा का गवाह बना.  इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनकी इस पारी ने न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की गौरवशाली परंपरा को भी आगे बढ़ाया.

आइए, इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के अविस्मरणीय शतकों पर एक नजर डालते हैं. केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 177 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे. यह लॉर्ड्स में उनका दूसरा टेस्ट शतक है. इससे पहले 2021 में उन्होंने 129 रनों की यादगार पारी खेली थी.

लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों का गौरवशाली इतिहास

लॉर्ड्स का मैदान भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से खास रहा है. 1952 में वीनू मांकड़ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 184 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद 1979 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 337 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेलकर भारत को गौरवान्वित किया. दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 1979 में 103, 1982 में 157 और 1986 में नाबाद 126 रनों की पारियां खेलीं. उनकी तकनीक और आक्रामकता की आज भी मिसाल दी जाती है.

आधुनिक युग के धुरंधर

1990 में रवि शास्त्री ने 184 गेंदों पर 100 रन और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 111 गेंदों पर 121 रनों की तूफानी पारी खेली. सौरव गांगुली ने 1996 में अपने टेस्ट डेब्यू में 131 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा. 2002 में अजीत अगरकर ने निचले क्रम में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. 2011 में राहुल द्रविड़ ने 220 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जबकि 2014 में अजिंक्य रहाणे ने 154 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली.