IND Vs SA

AUS vs ENG: गाबा के मैदान में शतक जड़कर जो रूट ने रचा इतिहास, वीडियो में देखें कंगारुओं को चिढ़ाने वाला सेलिब्रेशन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने करियर का पहला शतक लगाया.

X
Praveen Kumar Mishra

ब्रिस्बेन, गाबा: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2025 के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. रूट ने इस मुकाबले में शतक लगाया और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक के सूखे को समाप्त किया.

रूट ने इससे पहले इंग्लैंड में खूब रन बनाए थे और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. हालांक, ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उनके ऊपर सवाल थे क्योंकि उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया था लेकिन अब आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

जो रूट ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ लगाया शतक

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोक दिया. ये रूट के करियर का 40वां शतक था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार सेंचुरी लगाई है.

इस खबर के लिखे जाने तक रूट ने 190 गेंदों पर 113 रन बना लिए हैं, जिसमें 13 चौके शामिल हैं. तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. उनका स्कोर भी 283/9 है. रूट के अलावा जैक क्रॉली ने भी 76 रनों का अहम योगदान दिया.

रूट का जश्न मनाने का तरीका

रूट पर ऑस्ट्रेलिया के तमाम दिग्गजों ने एशेज से पहले सवाल खड़े किए थे. हालांकि, अब उन सभी सवालों का उन्होंने बल्ले के साथ जवाब दे दिया है और उनका जश्न मनाने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ऐसा इशारा किया, जैसे कि ये बहुत ही आसान है.

यहां पर देखें वीडियो-

मिचेल स्टार्क का कमाल

मिचेल स्टार्क ने इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी पहले ओवर में विकेट हासिल किया और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद भी स्टार्क का कहर जारी रहा और 5 विकेट हॉल पूरे कर लिए.

इस सीरीज के दूसरे मैच में स्टार्क का ये लगातार दूसरा 5 विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने पर्थ में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में भी 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. अब दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल कर लिया है.