जसप्रीत बुमराह को फैन पर आया बेहद गुस्सा, वीडियो में देखें कैसे सेल्फी लेने पर प्रशंसक को लगाई फटकार
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक फैन पर गुस्सा आ गया. बुमराह के साथ फैन सेल्फी ले रहा था और तभी उसने बुमराह की बात नहीं मानी और स्टार पेसर ने फैन का फोन छीन लिया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे एयरपोर्ट पर एक प्रशंसक से नाराज होते दिख रहे हैं.
फैन बिना अनुमति के उनके साथ सेल्फी वीडियो बना रहा था, जिससे बुमराह का धैर्य जवाब दे गया. बुमराह ने फैन का मोबाईल छीन लिया और रिकॉर्डिंग नहीं करने दिया.
क्या हुआ एयरपोर्ट पर?
घटना एयरपोर्ट की चेक-इन कतार की है. बुमराह कतार में खड़े थे, तभी एक फैन उनके पीछे आकर फोन से सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. फैन ने कहा, 'आपके साथ ही जाऊंगा सर मैं.' बुमराह ने पहले शांत तरीके से चेतावनी दी, 'फोन गिर गया आपका तो मुझे मत बोलना.'
फैन ने जवाब दिया, 'कोई बात नहीं सर.' लेकिन फैन ने रिकॉर्डिंग नहीं रोकी. आखिरकार बुमराह ने गुस्से में फोन छीन लिया और स्थिति को खत्म कर दिया. वीडियो में यह बातचीत साफ सुनाई दे रही है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग बुमराह के गुस्से को सही बता रहे हैं तो कुछ फैन की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं.
यहां पर देखें वीडियो-
सीरीज का क्या है हाल?
यह घटना भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान हुई. चौथा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाना था लेकिन घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से मैच रद्द हो गया. एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. मैच रद्द होने से भारत सीरीज में 2-1 से आगे बना हुआ है और अब ट्रॉफी हार नहीं सकता.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कोहरा इतना घना था कि दर्शक दूसरी तरफ की स्टैंड भी नहीं देख पा रहे थे. अंपायरों ने कई बार निरीक्षण किया लेकिन खेल संभव नहीं हो सका. हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब थी, जिससे खिलाड़ी भी प्रभावित हुए.
कब और कहां खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां मुकाबला 19 दिसंबर यानी कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को टीम इंडिया जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका अगर इस मैच में जीत हासिल करता है, तो वे सीरीज को बराबरी समाप्त करना चाहेंगें. ऐसे में अहमदाबाद में एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है.
और पढ़ें
- एशेज में इंग्लैंड के साथ अंपायर ने की फिर बेइमानी! जेमी स्मिथ को गलत आउट दिए जाने के बाद भड़के स्टोक्स
- मां दुर्गा की भक्ति में डूबे लियोनल मेसी, आरती के बाद लगाया 'जय माता दी' का जयकारा; वीडियो हुआ वायरल
- झारखंड-हरियाणा के बीच खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच, कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?