साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का बड़ा धमाका, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने

दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. जैसे ही बुमराह ने अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट हासिल किया, तभी टी-20 फॉर्मेंट (इंटरनेशनल) में उनके 100 विकेट पूरे हो गए.

Anuj

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. जैसे ही बुमराह ने अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट हासिल किया, तभी टी-20 फॉर्मेंट (इंटरनेशनल) में उनके 100 विकेट पूरे हो गए.

बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह के टी-20 फॉर्मेट में 99 विकेट थे और उन्हें 100 विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. तेज गेंदबाज बुमराह टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. यह असाधारण उपलब्धि भारतीय गेंदबाजी में उनकी निरंतरता को दिखाता है. बुमराह ने इस रिकॉर्ड के साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि वह भारतीय गेंदबाजी की अहम कड़ी है. 

तिलक वर्मा इस खास क्लब में शामिल

वहीं, इस मैच में तिलक वर्मा भी खास क्लब में शामिल हो गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए है. इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में अपने 100 टी-20 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए. यह भी एक बड़ी उपलब्धि रही.

बुमराह, तिलक और हार्दिक ने खास उपलब्धि हासिल की

1. जसप्रीत बुमराह ने टी-20 फॉर्मेंट में 100 विकेट पूरे किए. तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र          भारतीय गेंदबाज

2.  तिलक वर्मा- इस बल्लेबाज ने टी-20 फॉर्मट में 1000 रन पूरे किए.

3.  हार्दिक पांड्या- टी20 इंटरनेशनल 100 छक्के पूरे किए.

भारत की शानदार जीत

भारतीय टीम ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. हार्दिक ने अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर खबर लेते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. हार्दिक ने मात्र 28 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने टी-20 फॉर्मेट में 100 सिक्स भी पूरे कर लिए. हार्दिक की पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रनों का योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका की करारी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही. अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा. इस झटके के बाद साउथ अफ्रीकी टीम संभल नहीं पाई और 12.3 ओवर में 74 रन बनाकर सिमट गई. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए. उन्होंने 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली.