Year Ender 2025

Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार हैं ईशान किशन, रणजी में पहले मैच में ठोका तूफानी शतक

Ranji Trophy 2025, Ishan Kishan: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में ही शतक ठोक डाला है और भारत में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Ranji Trophy 2025, Ishan Kishan: झारखंड के कप्तान और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया है. तमिलनाडु के खिलाफ कोयम्बटूर में खेली गई उनकी नाबाद शतकीय पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस धमाकेदार शतक के जरिए ईशान ने चयनकर्ताओं को अपनी प्रतिभा का जोरदार संदेश दिया है.

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत में ही ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में झारखंड की टीम मुश्किल में थी लेकिन ईशान ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 125 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 183 गेंदों की इस पारी में ईशान ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाया. यह पारी न सिर्फ उनकी फॉर्म को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि वह बड़े मंच पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टीम इंडिया से दूरी फिर भी हार नहीं मानी

ईशान किशन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच निजी कारणों से वापस लौटने के उनके फैसले ने चयनकर्ताओं की नजरों में उनकी छवि को प्रभावित किया था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए. हालांकि, ईशान ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के जरिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश की है. रणजी ट्रॉफी में यह शतक उनकी मेहनत और जज्बे का सबूत है.

विकेटकीपरों की रेस में कड़ी चुनौती

भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह के लिए इस समय कड़ा मुकाबला है. वनडे में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल मजबूत दावेदार हैं, जबकि टी20 में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को तरजीह दी जा रही है. इसके अलावा स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी की खबरें भी सामने आ रही हैं. पंत के फिट होने पर यह रेस और भी मुश्किल हो सकती है. ऐसे में ईशान के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा लेकिन उनकी यह पारी उनके इरादों को साफ दर्शाती है.