SRH की बल्लेबाजी के आगे नहीं टिके लखनऊ के गेंदबाज, LSG को 6 विकेट से मिली करारी हार, प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर

आईपीएल का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त दी है.

X
Garima Singh

IPL 2025, SRH vs LSG: आईपीएल का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त दी है. एलसीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे.

जिसे हैदराबाद ने 18. 2 ओवर में ही बन लिया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में लखनऊ को अपने घर में हैदराबाद को हराना था. इस हार के साथ लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.  

प्वाइंट टेबल का हाल 

एकना स्टेडियम में लखनऊ को मिली करारी हार के बाद प्वाइंट टेबल पर कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला था. LSG 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रही, जिससे वह प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं, हैदराबाद मुकाबले में कहीं थी ही नहीं. टेबल टॉप की बात करें तो गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं बेंगलुरु 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है.

IPL 2025 PONIT TABLE X