IPL 2025 RR vs LSG: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान से वैभव सूर्यवंशी अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा था. 

X
Garima Singh

Vaibhav suryavanshi: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान से वैभव सूर्यवंशी अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. दरअसल टीम के कप्तान संजू सैमसन पेट की चोट के कारण शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ जयपुर में होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में उप-कप्तान रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे. 

सैमसन की जगह लेने के लिए 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी मैदान पर उतरने को तैयार हैं. अगर वे इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा था.