IND Vs SA

IPL 2025, RCB vs GT: बेंगलुरु-गुजरात मुकाबले पर बारिश का खतरा! प्लेइंग 11 से लेकर मौसम और पिच रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, RCB vs GT Playing 11: बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11 से लेकर मौसम और पिच रिपोर्ट पर देखने वाले हैं.

Social Media
Praveen

IPL 2025, RCB vs GT Playing 11: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की उन तीन टीमों में शामिल है, जिन्होंने अब तक अपना कोई भी मुकाबला नहीं हारा है. ऐसे में बेंगलुरु गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाले के लिए तैयार है और इस मैच को भी अपने नाम कर अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार रहना चाहेंगे. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने इस सीजन अब तक शानदार खेल दिखाया है और ऐसे में वे अपने विनिंग कॉम्बिनेश को छेड़ना नहीं चाहेंगे.

तो वहीं गुजरात को अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने वापसी की और मुकाबले को अपने नाम किया. ऐसे में दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है. अगर गुजरात की बात करें तो उनके लिए कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. यहां पर हम प्लेइंग 11 से लेकर मौसम और पिच रिपोर्ट पर नजर डालने वाले हैं.

कैसी रहेगी बेंगलुरु की पिच

अगर बेंगलुरु के पिच की बात करें तो यहां पर बैटिंग में बड़ा स्कोर देखने को मिलता है. यहां की साइड बाउंड्री छोटी है और इस वजह से बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है. यहां पर कई बार 200 का स्कोर देखने को मिलता है. यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है और वे बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम 

अगर बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो यहां पर मैच के दौरान बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो यहां पर टॉस में देरी हो सकती है. हालांकि, ऐसा कोई अनुमान नहीं है, जिससे मैच बारिश में धुल जाए लेकिन मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाड़ा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.