AQI IND Vs SA

IPL 2025: कैसा है ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल? कौन-सा रहा टॉप पर

IPL 2025 Orange And Purple Cap: CSK Vs PBKS मैच के बाद कौन-सा प्लेयर रहा ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में टॉप रहा, आइए जानते हैं...

Shilpa Srivastava

IPL 2025 Orange And Purple Cap: CSK एक बार फिर से PBKS के खिलाफ जीत दर्ज करने में विफल रही और चंडीगढ़ में 18 रन से हारकर इस सीजन की अपनी चौथी हार दर्ज की. इस हार के साथ CSK प्वाइंट टेबल में नौवें स्थान पर बनी हुई है. अब बात करते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ की. आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के निकोलस पूरन और मिशेल मार्श क्रमशः 87-81 रनों की शानदार पारियों के बाद टॉप दो स्थान पर हैं. 

पर्पल कैप की बात करें तो इस दौड़ में सीएसके के नूर अहमद पांच मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप पर हैं. उनके साथी खलील अहमद और एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या दस-दस विकेट लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

ऑरेंज कैप लिस्ट:

रैंक

पर्पल कैप लिस्ट: 

रैंक