menu-icon
India Daily

IPL 2025: नीलामी के लिए 409 विदेशी खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इस देश के 91 प्लेयर्स ने दिए नाम, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. इस बार कई खिलाड़ी इधर-उधर होंगे. नीलामी में नए प्लेयर्स नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इस बार ऑक्शन के लिए 409 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2025 Mega Auction 409 foreign
Courtesy: Twitter

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. पहले टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, अब नीलामी की तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. 5 अक्टूबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन की तारीखों का ऐलान किया है. इस बार ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है. इस बार ऑक्शन में 409 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 16 अलग-अलग देशों से हैं.  इनमें 6 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि ऑक्शन में सबसे ज्यादा किस देश के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

आईपीएल की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा 91 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. इंग्लैंड इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जहां से 52 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे.

एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों की संख्या कितनी है?

एसोसिएट देशों से भी कई खिलाड़ियों ने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए नाम दिया है. इनमें कनाडा से 4, नीदरलैंड्स से 12, स्कॉटलैंड से 2, यूएसए से 10 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा यूएई और इटली से भी एक-एक खिलाड़ी ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.

कुल 204 स्लॉट्स खाली

31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी. इसके बाद अब ऑक्शन में कुल 204 स्लॉट्स खाली हैं. एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना सकती है.

यहां पर देखिए किस देश के कितने प्लेयर्स ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्टर

देश कितने प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट
अफगानिस्तान 29
ऑस्ट्रेलिया 76
बांग्लादेश 13
कनाडा 4
इंग्लैंड 52
आयरलैंड 9
इटली 1
नीदरलैंड 12
न्यूजीलैंड 39
स्कॉटलैंड 2
साउथ अफ्रीका 91
श्रीलंका 29
यूएई 1
यूएसए 10
वेस्टइंडीज 33
जिम्बाब्वे 8