IPL 2025: गुजरात के खिलाफ जमकर बरसे केएल राहुल, 60 गेंदों पर जड़ा शानदार शतक
दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले जा रहे आईपीएल के 60वें मुकाबले में के एल राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है. राहुल ने 60 गेंदों में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.

X
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. राहुल ने 60 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना पांचवां आईपीएल शतक पूरा किया, जिसने इस करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली को नई उम्मीद दी.
केएल राहुल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पारी की शुरुआत सावधानी से की और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने गियर बदला और आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की.