IPL 2025, KKR vs RR Playing 11: रसेल को बाहर करेगी कोलकाता, संजू की होगी वापसी! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, KKR vs RR Playing 11: कोलकाता और राजस्थान की टीम ने इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और कोलकाता के लिए ये बड़ा मुकाबला है. ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालने वाले हैं.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, KKR vs RR Playing 11: आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 3 मई, रविवार को खेला जाएगा. जहां KKR की नजरें प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने पर होंगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन यह मैच दोनों टीमों के लिए सम्मान की लड़ाई होगी. 

KKR इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम ने 10 मैचों में 4 जीत और 5 हार दर्ज की हैं, जबकि एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों की शानदार जीत के साथ KKR ने अपनी फॉर्म में वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

आंद्रे रसेल होंगे बाहर, संजू की होगी वापसी

आंद्रे रसेल ने इस साल अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वे बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनका बाहर होना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है. वे किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं. तो वहीं संजू सैमसन के पूरी तरह से फिट होने कीखबर अब तक सामने नहीं आई है और ऐसे में उनकी वापसी बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

इम्पैक्ट सब: मनीष पांडे

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, फजहलक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे.

India Daily