IPL 2025: जोस बटलर की तूफानी पारी से हिल गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टीम की जीत के लिए शतक किया कुर्बान
IPL 2025 GT Vs DC Jos Buttler scored century: जोस बटलर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार पारी खेलते हुए दिल जीत लिया है.
IPL 2025 GT Vs DC: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया. भले ही वह शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी. बटलर की 97 रनों की नाबाद पारी ने दिल्ली को जीत से रोक दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 35वें मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई है. दिल्ली के गेंदबाजों की बटलर ने खूब धुलाई की. उनकी पारी के दम पर गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया.
बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 11 ताबड़तोड़ चौके लगाए और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनका साथ शेर्फान रदरफोर्ड ने दिया. रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.
शतक से चूके जोस बटलर
गुजारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. और बटलर को शतक के लिए 3 रनों की जरूरत थी. लेकिन स्ट्राइक पर थे राहुल तेवतियां. दिल्ली की ओर से गेंद लेकर आए थे मिचेल स्टॉर्क. दर्शकों को लग रहा था कि तेवतिया सिंगल लेकर बटलर को स्ट्राइक देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरी ओवर की पहली गेंद को तेवतियां ने खुद ही बाउंडी के बाहर भेज दिया. यानी छक्का जड़ दिया. पहले गेंद पर छक्का लगने के बाद ऐसा लगा कि अब तेवतिया साहब बटलर को सिंगल देंगे. लेकिन दूसरी गेंद पर भी ऐसा नहीं हुआ. कहानी इसके उलट घूमी. स्टॉर्क की दूसरी गेंद पर तेवतिया ने चौका जड़कर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी.
बटलर को नहीं हिला पाए दिल्ली के गेंदबाज
दिल्ली के गेंदबाज बटलर को आउट करने में नाकाम रहे. बटलर के इस तूफान की वजह से यह पहली बार हुआ कि गुजरात ने 200 रनों के ऊपर का रन चेज किया. इससे पहले गुजरात आईपीएल के इतिहास में 200+ का स्कोर चेज नहीं किया था. लेकिन बटलर के तूफान ने इस चेज को मुमकिन कर दिया.
और पढ़ें
- IPL 2025 RR vs LSG: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
- Video: GT Vs DC के लाइव मैच में हो गया बवाल, इशांत ने आशुतोष को दिखाई उंगली, फिर शर्मा जी के लड़के ने दिखाया कंधा
- BCCI ने टीम इंडिया से दिखाया बाहर का रास्ता तो KKR ने घर बुलाया, अभिषेक नायर फिर बने डिफेंडिंग चैंपियन के असिस्टेंट कोच