IPL 2025: DC ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर किया चेस, पंजाब को 6 विकेट से मिली हार, टेबल टॉप करने से चूकी PBKS
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया है.

X
IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया है. बता दें पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को 207 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली ने 20वें ओवर में 6 विकेट हाथ में रहते जीत लिया है.
समीर रिजवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में 58 रन जड़े हैं. रिजवी के अलावा करुण नायर ने 44 रन, के एल राहुल ने 35, डुप्लेसी ने 23 रन, सदिकुल्लाह अटल ने 22 रन और ट्रिस्टिन स्टब्स ने 18 रन टीम के लिए जोड़े. जहां तक दिल्ली की गेंदबाजी की बात रही, तो DC की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने लिए. उनके अलावा विप्रज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले.