IPL 2025, CSK vs PBKS: चेन्नई बचा पाएगी लाज? पंजाब के पास टॉप-2 में लौटने का मौका, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेपक में होने वाले मैच के लिए पंजाब अपनी पुरानी रणनीति पर ही चलना चाहेगा, जबकि चेन्नई अगले सत्र को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत बदलाव कर सकता है और युवाओं को अधिक अवसर दे सकता है.

Imran Khan claims
Social Media

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. चेन्नई टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और बुधवार को हार ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.

पंजाब का इस सीजन में अभियान मिला-जुला रहा है. वे एक अच्छी टीम हैं, लेकिन कई बार वे खेलों में पिछड़ जाती हैं. हालांकि यह कहना उचित है कि वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मैच जीतने के लिए पसंदीदा थे लेकिन धीमी विकेट पर उन्होंने जो रन बनाए, उससे बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.

चेपक में होने वाले मैच के लिए पंजाब अपनी पुरानी रणनीति पर ही चलना चाहेगा, जबकि चेन्नई अगले सत्र को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत बदलाव कर सकता है और युवाओं को अधिक अवसर दे सकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

पीबीकेएस की अनुमानित XI: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल ,  प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह , युजवेंद्र चहल ,

इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बरार

सीएसके की संभावित एकादश: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा , सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा , डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे , एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद , मथीशा पथिराना,

इम्पैक्ट सब: अंशुल कंबोज/आर अश्विन
 

India Daily