Swati Maliwal Ipl 2024

IPL 2024: रोहित शर्मा का एक और बड़ा धमाका, धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने, DK को पछाड़ा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वे इस लीग में 250 मैच खेलने वाले दूसरे बैटर बने हैं.

India Daily Live
LIVETV

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें एमआई ने इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. यह मैच टीम के लिए खास तो रहा ही साथ ही रोहित शर्मा के लिए यादगार बन गया. क्योंकि यह उनके आईपीएल करियर का 250वां मैच था. जिसके दम पर रोहित ने इतिहास रच दिया. अब रोहित शर्मा इस लीग में 250 मैच खेलने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. उनसे पहले यह कमाल सिर्फ एमएस धोनी ही कर पाए हैं, जिन्होंने इस लीग में अब तक 256 मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया. डीके ने 249 मैच खेले हैं, जबकि अब रोहित शर्मा ने 250 मैच पूरे कर लिए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले तक वो दिनेश कार्तिक के साथ 249 मैचों के साथ बराबरी पर थे. पिछले सीजन एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने 250 मैच पूरे किए थे.

IPL में रोहित शर्मा का सफर

  • रोहित शर्मा साल 2008 में सबसे पहले डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा बने थे.
  • साल 2011 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था और कप्तान बनाया.
  • मुंबई का कप्तान रहते रोहित शर्मा ने इस टीम को 5 खिताब जिताए हैं.
  • रोहित शर्मा आईपीएल के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं.
  • इस सीजन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दिग्गज

  1. एमएस धोनी - 256 मैच
  2. रोहित शर्मा - 250 मैच
  3. दिनेश कार्तिक - 249 मैच
  4. विराट कोहली - 244 मैच
  5. रवींद्र जडेजा - 232 मैच

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

उन्होंने 7 मैचों में 49.50 की शानदार औसत से 297 रन बनाए हैं.  उनके बल्ले से 164.09 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. रोहित अब तक 30 चौके और 18 सिक्स जमा चुके हैं.