IPL 2024 Kl Rahul Health News Health Tips Cholesterol Israel Hamas War Hamas

IPL 2024 में छाए 3 नए खिलाड़ी, T20 World Cup 2024 में होगी सरप्राइज एंट्री? चौंका सकते हैं सेलेक्टर्स

IPL 2024: हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की डिटेल लाए हैं, जिन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री मिल सकती है.

Bhoopendra Rai
LIVETV

IPL 2024: आईपीएल 2024 में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. यह खिलाड़ी 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी दावा ठोक रहे हैं. माना जा रहा है कि यह तीनों ही पलेयर टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह देने के लिए क्रिकेट के कई दिग्गज मांग कर चुके हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए 1 मई को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. जिसमें रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है. जसप्रीत बुमराह पेस अटैक को लीड करेंगे. वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में कमाल करते नजर आएंगे. टी20 विश्व कप 2024 के लिए चयनकर्ता इन 3 प्लेयर की एंट्री कराकर सभी को चौंका सकते हैं.

रियान पराग

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रियान पराग की टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री हो सकती है. वे मिडिल ऑर्डर में बढ़िया खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए इस खिलाड़ी ने इस सीजन कमाल की बैटिंग की और मैच विनिंग इनिंग खेली हैं. इस सीजन के 8 मैचों में वो 318 रन बना चुके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 161.42 का है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उनके नाम पर विचार कर सकती है.

मयंक यादव

आईपीएल 2024 में 150 प्लस की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले मयंक यादव टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ 2 गेंदबाज कौन होंगे ये बड़ा सवाल है. क्योंकि मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हैं. बचे हुए 2 स्लॉट के लिए मोहम्मद सिराज, आवेश खान, और अर्शदीप सिंह के नाम है. इस रेस में मयंक का नाम भी है, जिनके नाम पर चयनकर्ता विचार कर रहे हैं और उन्हें मौका मिल सकता है. इस सीजन 3 मैचों में मयंक ने 6 विकेट लिए थे. उन्होंने अपने दम पर 2 मैच जिताए थे.

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे इस युवा खिलाड़ी को बतौर बैकअप ओपनर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. इस सीजन अभिषेक ने 8 मैचों में 288 रन बनाए हैं. उनका औसत भले ही 36 का है, लेकिन वो 218 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बैटर के पास तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. यही वजह है कि सेलेक्टर्स अभिषेक के नाम पर विचार कर सकते हैं.