U19 Womens World Cup: वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, टीम इंडिया ने 17 बॉल में हासिल किया लक्ष्य-Video
U19 Womens World Cup: अंडर-19 महिला विश्व कप 2025 इस समय मलेशिया में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू करने वाली वैष्णी शर्मा ने इतिहास रच दिया है. इस युवा स्पिनर ने मलेशिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक अपने नाम कर लिया.
U19 Womens World Cup: अंडर-19 महिला विश्व कप 2025 इस समय मलेशिया में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू करने वाली वैष्णी शर्मा ने इतिहास रच दिया है. इस युवा स्पिनर ने मलेशिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक अपने नाम कर लिया. स मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इसी वजह से भारत ने इस मैच को 17 गेंदों पर ही अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया ने इस विश्व कप में लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और दिन भारत को नए-नए सितारे मिल रहे हैं. इसी कड़ी में अब वैष्णवी शर्मा ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया है और विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने उनके सामने घुटने टेक दिए. इस मैच में भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और टूर्नामेट में शानदार सफर जारी रखा है.
वैष्णी शर्मा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
बता दें कि ये टूर्नामेंट मलेशिया की मेजबानी में खेला जा रहा है और मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उसके बाद भारत के गेंदबाजों ने अपनी कप्तान का फैसला सही साबित किया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने डेबयू किया और हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.
वे अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली टीम इंडिया की पहली गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था और अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ इतिहास रच दिया है. शर्मा ने 4 ओवर में 5 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला.
भारत ने 17 गेंदों में जीता मैच
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मलेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवरों में मात्र 31 रन बनाए. भारत के गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच को बिना कोई विकेट गंवाए 17 गेंदों पर ही जीत लिया.
और पढ़ें
- U19 Womens World Cup: वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, टीम इंडिया ने 17 बॉल में हासिल किया लक्ष्य-Video
- Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम? BCCI के फैसले से खड़ा हुआ बड़ा विवाद
- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर करूण नायर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं वापसी के लिए...'