T20 World Cup से पहले बड़ा अपडेट, अपने इकलौते वार्म-अप मैच में इस टीम से भिड़ेगा भारत!

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम सिर्फ एक ही अभ्यास मैच खेल सकती है. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 फरवरी को हो सकता है, जो परिस्थितियों को समझने का आखिरी मौका होगा.

@BCCI
Anuj

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में काफी कम समय बचा है. भारतीय टीम के सामने खिताब को बचाने की बड़ी चुनौती है. टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो कोई भी टीम लगातार दो बार इस खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है.

आईसीसी का यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंकी की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. अपने घर में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतकर इतिहास को बदलना चाहेगी. इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

एक ही अभ्यास मैच खेलने का मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत को टूर्नामेंट से पहले केवल एक ही अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो सकता है और इससे टीम को अंतिम रणनीति परखने का अवसर मिलेगा. व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण भारत के पास तैयारी के लिए सीमित समय रहेगा.

कब खेला जाएगा अभ्यास मैच?

सूत्रों के मुताबिक, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच 4 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा सकता है. यह मुकाबला भारत के पहले मैच से तीन दिन पहले होगा. 7 फरवरी को भारत वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेलेगा. ऐसे में यह अभ्यास मैच परिस्थितियों को समझने का आखिरी मौका साबित हो सकता है.

आईसीसी की औपचारिक घोषणा बाकी

की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने अभी तक अभ्यास मैचों का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है. हालांकि, बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सूत्रों ने माना है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले को लेकर अंदरूनी तौर पर चर्चा हो चुकी है. फिलहाल, औपचारिक पुष्टि आईसीसी की घोषणा के बाद ही होगी.

व्यस्त शेड्यूल ने बढ़ाई चुनौती

भारत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. इसका आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होना है. ऐसे में अभ्यास के लिए समय बेहद कम रहेगा.

बांग्लादेश विवाद का असर

अभ्यास मैचों की घोषणा में देरी का एक कारण बांग्लादेश का टूर्नामेंट से बाहर होना भी माना जा रहा है. बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. इससे शेड्यूल में बदलाव की जरूरत पड़ी. आईसीसी जल्द ही अभ्यास मैचों की सूची जारी कर सकता है. हालांकि, आखिरी समय में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया गया है.

ग्रुप और रणनीति पर नजर

भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया के साथ रखा गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी में है. भारत के लिए यह एकमात्र अभ्यास मैच टीम संयोजन तय करने, खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित करने और भूमिकाएं स्पष्ट करने का अहम अवसर होगा, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा.