India vs Australia, 2nd Test: भारत को नहीं छोड़ रहा पिंक बॉल का भूत, क्या फिर मिलेगी करारी हार? मिचेल स्टार्क ने उड़ाए होश

India vs Australia, 2nd Test: भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. कोहली 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके, जबकि रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा के लिए यह मैच भी निराशाजनक रहा, क्योंकि पिछले कुछ मैचों से उनका टेस्ट प्रदर्शन कमजोर दिखा है.

Social Media
Gyanendra Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. यह मैच डे-नाइट मुकाबला है, जिसका पहला दिन हाल ही में समाप्त हुआ. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम ने पहले दिन 44.1 ओवर में 180 रन बनाए. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जल्द ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. भारतीय पारी की सबसे अहम पारी नीतीश रेड्डी ने खेली, जिन्होंने 54 गेंदों में 42 रन बनाए. रेड्डी का यह योगदान भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ. उनके अलावा, केएल राहुल ने 64 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 31 रन बनाए. 

भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. कोहली 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके, जबकि रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा के लिए यह मैच भी निराशाजनक रहा, क्योंकि पिछले कुछ मैचों से उनका टेस्ट प्रदर्शन कमजोर दिखा है.

स्टार्क की धारदार गेंदबाजी

पहले दिन स्टार्क ने धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट किया. भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट बुरे सपने की तरह रहा है. पिछली बार एडिलेड में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस बार भी पिंक बॉल टेस्ट में टीम ने खराब शुरुआत की है.  सिम और स्विंग होती गेंद पर भारतीय बल्लेबाज कंफर्टेबल नजर नहीं आए. टीम का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.