'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन...', गब्बर ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, कर दिया बेनकाब

अब पूर्व ओपनर शिखर धवन ने भी पाकिस्तान को लताड़ा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन दिखाया. 

Social Media
Gyanendra Tiwari

पाकिस्तान ने 10 मई की शाम 5 बजे लागू हुए सीजफायर का उल्लंघन कुछ घंटों में कर दिया. उसने भारत के कई शहरों पर ड्रोन अटैक किया और LoC पर भारी गोलीबारी की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है. और हमारी सेना उचित कार्रवाई कर रही है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से दगाबाजी कर दी. उसके इस दोगलेपन पर भारतीय क्रिकेटर्स भी उसको लताड़ रहे हैं. पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा था कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.  हीं, अब पूर्व ओपनर शिखर धवन ने भी पाकिस्तान को लताड़ा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन दिखाया. 

गब्बर ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स पर लिखा- "घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया."

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच हुए उस समझौते का उल्लंघन किया है, जिसमें पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने की बात थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है."

मिस्री ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की यह घुसपैठ "बिल्कुल निंदनीय" है. उन्होंने आगे कहा, "हम मानते हैं कि पाकिस्तान को इस स्थिति को गंभीरता से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को तुरंत रोकने के लिए सही कदम उठाने चाहिए."