IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने लगाया जीत का चौका, मंधाना-शेफाली की तूफानी पारी

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की

Anuj

तिरुवनंतपुरम: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. 

मंधाना-शेफाली की तूफानी पारी

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 80 और शेफाली वर्मा ने 79 की तूफानी पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऋचा घोष (40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) की पारी खेली. 

श्रीलंका को मिली अच्छी शुरूआत

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को अच्छी शुरूआत मिली. चमारी अथापथ्थु (कप्तान) और हसिनी परेरा ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. चमारी अथापथ्थु ने 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हसिनी परेरा ने 20 गेदों पर 33 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी और मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सका. पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी.

मंधाना ने 10 हजार रन पूरे किए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी-20 मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की है. अपनी पारी के दौरान जैसे ही स्मृति मंधाना ने 27 रन पूरे किए, उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

इन 27 रनों के साथ स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ मिताली राज ने किया था. मिताली राज के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,868 रन दर्ज हैं.

स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 629 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 117 मैचों में 5322 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 14 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. मंधाना और मिताली के अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10,652 रन) और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स (10,273 रन) भी इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं.