IND vs PAK Under-19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को पीटा, इस युवा खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से मचाई सनसनी
भारत ने अंडर-19 एशिया कप में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही.
स्पोर्ट्स: भारत ने अंडर-19 एशिया कप में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. अब भारत अपना आखिरी लीग मुकाबला मलेशिया के खिलाफ खेलेगा.
वैभव सूर्यवंशी 5 रन बनाकर हुए आउट
यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया, जहां बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया.पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आरोन जॉर्ज और कप्तान आयुष म्हात्रे ने पारी को संभालने की कोशिश की. आयुष म्हात्रे ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके.
आरोन जॉर्ज की शानदार बल्लेबाजी
आरोन जॉर्ज ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 88 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी पारी के दम पर भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. मिडिल ऑर्डर में कनिष्क चौहान ने अहम भूमिका निभाई और 46 रन बनाए.
उनकी पारी की बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा. भारतीय टीम 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल सुभान और मोहम्मद सय्याम ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा नकाब शफीक ने दो विकेट झटके, जबकि अली रजा और अहमद हुसैन को एक-एक सफलता मिली.
150 रन पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और पाकिस्तान के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई.
हुजैफा अहसन ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. किशन कुमार सिंह को दो विकेट मिले, जबकि वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट झटका. भारतीय गेंदबाजों के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.
भारत अंडर-19 इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल.
पाकिस्तान अंडर-19 इलेवन
उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, अब्दुल सुहान, मोहम्मद सय्याम और अली रजा.