ICC Under19 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दी मात; वैभव-विहान का दमदार प्रदर्शन
ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की युवा टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया.
नई दिल्ली: ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बांग्लादेश को डीएलएस नियम के तहत 18 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते लक्ष्य में बदलाव करना पड़ा. बांग्लादेश को जीत के लिए 29 ओवर में 165 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई.
बांग्लादेश की खराब शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया. हालांकि, रिफत बेग और कप्तान अजीजुल हकीम तमीम के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन भारतीय स्पिन और तेज गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. कप्तान तमीम ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सके.
वैभव-अभिज्ञान की शानदार पारी
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए. शुरुआत में भारत के दो विकेट जल्दी गिर गए थे, लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने 72 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 80 रनों की अहम पारी खेली. दोनों के बीच हुई साझेदारी भारत के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
भारत की घातक गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव करते हुए अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और बांग्लादेश को कभी भी मैच में पूरी तरह वापसी का मौका नहीं दिया. इस जीत से भारत ग्रुप-ए में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 नामीबिया और जिम्बाब्वे की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा. भारत की नजर अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी.
और पढ़ें
- 'किसी तरह का अपमान...', हैंडशेक विवाद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
- पहले 'बर्ड ड्रॉपिंग्स', अब चिड़िया का घोंसला! इंडिया ओपन के कोर्टर पर भारत की छी-छी, रोकना पड़ गया सेमीफाइनल मैच
- न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, 6 साल बाद खतरे में भारत का घरेलू रिकॉर्ड; क्या कहते हैं आंकड़े?