IND vs WI: शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब ऋषभ पंत निशाने पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए. भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. गिल ने अपनी कप्तानी पारी में न केवल रन बनाए, बल्कि एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
IND vs WI: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. इस मुकाबले में गिल ने पहली पारी में 20 रन का योगदान दिया, जिसके साथ ही उनके WTC में कुल रन 2717 हो गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए. भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. गिल ने अपनी कप्तानी पारी में न केवल रन बनाए, बल्कि एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
गिल ने रोहित को पछाड़ा, पंत का रिकॉर्ड निशाने पर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं. लेकिन शुभमन गिल अब इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. गिल को पंत को पीछे छोड़ने के लिए केवल 15 रनों की जरूरत है, और जिस फॉर्म में वह हैं, यह रिकॉर्ड जल्द ही उनके नाम होने की संभावना है.
गिल ने 39 टेस्ट मैचों में 2717 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी जड़े हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 40 टेस्ट मैचों में 2716 रन बनाए थे, जिनमें उनके भी 9 शतक शामिल हैं. गिल ने रोहित को एक रन से पछाड़कर WTC में भारत के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया.
विराट कोहली चौथे स्थान पर
WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर अब रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 2716 रन हैं. चौथे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 46 मैचों में 2617 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 69 पारियों में 2505 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 48 पारियों में 2418 रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल 57 पारियों में 2022 रनों के साथ इस सूची में शामिल हैं.
और पढ़ें
- 'मुझसे पूछे बिना कोई हाथ भी न लगाए...', एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी की नई 'नौटंकी', ACC को सुनाया फरमान
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज
- IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ब्रैडमैन-तेंदुलकर की लिस्ट में हुए शामिल