IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के हार्दिक पंड्या, बोले- 'मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिली'

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को मूलभूत सुविधाओं के लिए खरी-खोटी सुनाई है. वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने यह बात कही.

Suraj Tiwari

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को मूलभूत सुविधाओं के लिए खरी-खोटी सुनाई है. वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने यह बात कही साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कोई लग्जरी या हाई-फाई सुविधाएं नहीं चाहिए. इन इसको लेकर वो बीसीसीआई को भी सूचित कर चुके हैं.

फ्लाइट देरी होने की वजह से पंड्या ने सुनाई खरी-खोटी

हार्दिक ने वेस्टइंडीज दौरे पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखे. मामला ये था कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर त्रिनिदाद से बारबाडोस फ्लाइट में देरी हो गई थी. चुंकि फ्लाइट रात की थी जिसके कारण से भारतीय खिलाड़ियों को रात में ज्यादा देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा था.

यहां आकर खेलने में बहुत मजा आया

टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के टी-20 सीरीज होने वाले हैं. इसके पहले ही भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज में मिली सुविधाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. वनडे सीरीज का आखिरी मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. मैच के बाद हार्दिक ने कहा "यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक है जहां हमने खेला है. अगली जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं. यात्रा से लेकर कई चीजों का मैनेजमेंट भी सही नहीं रहा है. पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थी." हालांकि हार्दिक ने यह भी कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेल कर मजा बहुत आया.

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI:T-20: भारत के खिलाफ कैरेबियाई टीम की हुई घोषणा, कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी, भारत के लिए बन सकते हैं सिरदर्द