Virat Kohli का बड़ा कारनामा...कुमार संगाकारा को पछाड़ा...अब निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड
IND vs SL: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं.

IND vs SL: विराट कोहली इस दौरान के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. जब भी वह मैदान पर होते हैं तो कुछ न कुछ बड़ा करते हैं. वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रनों की पारी खेली. वह वनडे में 49वां रन बनाने से महज 12 रन दूर रह गए. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने एक बड़ा कारनामा किया है. विराट कोहली अब विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने इस मामले में श्रीलंका के स्टार पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है. जिन्होंने 35 पारियों में 12 बार 50 या फिर उससे अधिक रन बनाए थे. अब विराट कोहली 33 पारियों में 12 बार ये कमाल कर चुके हैं. इस लिस्ट में सिर्फ सचिन ही विराट से आगे हैं, जिन्होंने 44 पारियों में 21 दफा 50 या फिर उससे अधिक स्कोर बनाया है.
ये भी पढ़ें: IND VS SL: इतिहास रचने से चूक गए विराट कोहली...12 रन बनाते ही टूट जाता सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर
21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारियां)
13 - विराट कोहली (33 पारियां)*
12 - कुमार संगकारा (35 पारियां)
12 - शाकिब अल हसन (35 पारियां)
12 - रोहित शर्मा (24 पारियां)
मैच का लेखा जोखा
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन बोर्ड पर लगाए हैं. श्रीलंका 358 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है. भारत के लिए विराट कोहली ने 88 रन बनाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने 92 जबकि श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की उम्दा पारी खेली. आखिर में रवींद्र जडेजा ने 24 गेंद पर 35 रन बनाए हैं.