IND vs SL: इतिहास रचने से चूक गए विराट कोहली...12 रन बनाते ही टूट जाता सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
World Cup 2023, Virat Kohli: वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है, जिसमें विराट कोहली 49वां वनडे शतक बनाने से चूक गए.
World Cup 2023, Virat Kohli: वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने से चूक गए. श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली अगर 12 रन और बना लेते तो वनडे फॉर्मेट में उनका 49वां शतक पूरा हो जाता. वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते. इस मामले में कोहली सचिन को भी पीछे छोड़ देते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि विराट कोहली 88 रनों पर आउट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: NZ VS SA: 'बोल्ट के सामने घबराहट', चौथा शतक ठोकने के बाद QUINTON DE KOCK ये क्या बोल गए?
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका