IND vs SA: चोट के बाद कैसे उबरे शुभमन गिल, BCCI ने शेयर किया स्टार बल्लेबाज के रिहैब का वीडियो
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उबर चुके है. इसके बाद अब बीसीसीआई ने गिल के रिहैब का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के टेस्ट और कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में चोट का सामना करना पड़ा था. गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और वे सीरीज से बाहर हो गए थे.
गिल सिर्फ टेस्ट ही नहीं वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद अब 9 दिसंबर से शुरु होने वाली टी20 सीरीज से पहले गिल ने वापसी कर ली है और वे टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उनके रिहैब का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है.
शुभमन गिल की चोट और वापसी
शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. उनके गर्दन में स्वीप खेलने के बाद ऐंठन आ गई थी. इसके बाद गिल बल्लेबाजी जारी नहीं रख सके थे और मुकाबले से बाहर हो गए थे.
इसके बाद जब उनका स्कैन किया गया, तो चोट गंभीर होने की वजह से उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेज दिया गया. ऐसे में रिहैब करने के बाद गिल अब वापसी कर चुके हैं और बीसीसीआई ने इसके वीडियो शेयर किया है.
शुभमन गिल ने बताई अपनी जर्नी
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गिल ने बताया कि "जिस दिन से मैं यहां आया हूं, उसके बाद से ही फिटनेस पर काम कर रहा हूं. मैंने स्किल सेशन में भी हिस्सा लिया है और अब बहुत ही बेहतर महसूस हो रहा है."
गिल ने आगे कहा, "एक खिलाड़ी के लिए इस तरह की फैसिलिटी मिलना बहुत अच्छा है. यहां पर आप मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट हो सकते हैं. जब हम अंडर-16 या फिर अंडर-17 क्रिकेट खेलते थे, तो NCA जाते थे. अब यहां पर और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. कोचों के साथ ट्रेनिंग करके आप मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट होते हैं."
यहां पर देखें वीडियो-
टी20 सीरीज की शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को होने वाली है, जहां पर पहला मुकाबला कटक में खेला जाना है. इसी मुकाबले के जरिए गिल टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.