IND vs SA: शतक लगाकर क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विशाखापट्टनम: भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इतिहास रच दिया है. डी कॉक ने इस मुकाबले में 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
बता दें कि इससे पहले दोनों मैचों में वे फ्लॉप रहे थे लेकिन तीसरे मुकाबले में डी कॉक का बल्ला जमकर हल्ला बोला. उन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली और अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया.
क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी
डी कॉक ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया. उन्होंने 80 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. डी कॉक ने इस मुकाबले में 89 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले.
डी कॉक ने वनडे क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा
डी कॉक ने भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डी कॉक अब विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने भारत के खिलाफ 7 शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक लगाए थे. इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए थे. चौथे नंबर पर भी संगकारा ही हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 शतक लगाए थे.
विकेटकीपर के तौर पर एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- क्विंटन डी कॉक- 7 बनाम भारत
- एडम गिलक्रिस्ट- 6 बनाम श्रीलंका
- कुमार संगकारा- 6 बनाम भारत
- कुमार संगकारा- 5 बनाम बांग्लादेश
- क्विंटन डी कॉक- 4 बनाम श्रीलंका
- कुमार संगकारा- 4 बनाम इंग्लैंड
विदेश में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट में विदेश में सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड की लिस्ट में डी कॉक भी शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक शामिल हैं. डी कॉक के भारत में 7 शतक हो गए हैं.
इसके अलावा तेंदुलकर ने यूएई में 7 शतक लगाए थे. तो वहीं रोहित शर्मा के नाम पर इंग्लैंड में 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत में 7 शतक लगाए थे.
और पढ़ें
- जस्टिन ग्रीव्स ने बल्ले से किया बड़ा कमाल, टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों में पहली बार किया ऐसा
- IND vs SA: भारत ने वनडे में करीब 750 दिनों बाद जीता टॉस, वीडियो में देखें केएल राहुल की खुशी, प्लेइंग XI में भी बदलाव
- IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, क्विंटन डी कॉक शतक बनाकर ऑउट