IND vs SA: एडन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ दिया अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड
एडन मार्करम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पांचवें औऱ आखिरी दिन दूसरी पारी के खेल के दौरान उन्होंने हार्मर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर का कैच पकड़ा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया पर गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. बरसापारा स्टेडियम में आज मैच का आखिरी दिन है और दूसरा सेशन जारी है. एडन मार्करम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पांचवें औऱ आखिरी दिन दूसरी पारी के खेल के दौरान उन्होंने हार्मर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर का कैच पकड़ा.
इसके साथ ही वह एक टेस्ट मैच में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं. उन्होंने अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है. रहाणे ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मे 8 कैच लपके थे. यह हार्मर का पारी का पांचवां विकेट है. वहीं, मार्करम का इस मैच में नौवां कैच है. 61वें ओवर की चौथी गेंद हार्मर ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. टप्पा खाने के बाद गेंद उछलकर बाहर की ओर गई और सुंदर के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधे स्लिप में मार्करम के हाथों पहुंच गई. सुंदर 44 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
बुरी तरह टेस्ट सीरीज में हारी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से बुरी तरह हरा दिया है. पहले टेस्ट में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. 2000 में अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हाराया था.
बरसापारा स्टेडियम में बुधवार को 549 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 140 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच
9* - एडेन मार्करम (SA) बनाम IND, गुवाहाटी, 2025
8 - अजिंक्य रहाणे (IND) बनाम SL, गॉल, 2015
7 - ग्रेग चैपल (AUS) बनाम ENG, पर्थ (WACA), 1974
7 - यजुरविंद्र सिंह (IND) बनाम ENG, बेंगलुरु, 1977
7 - हसन तिलकरत्ने (SL) बनाम NZ, कोलंबो (SSC), 1992
7 - स्टीफन फ्लेमिंग (NZ) बनाम ZIM, हरारे, 1997
7 - मैथ्यू हेडन (AUS) बनाम SL, गॉल, 2004
7 - केएल राहुल (IND) बनाम ENG, ट्रेंट ब्रिज, 2018