IND vs SA: अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा दावा, खराब फॉर्म के बावजूद भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताएंगें सूर्या-गिल
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में अभिषेक शर्मा ने इन दोनों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर चिंता जताने वालों को करारा जवाब दिया.
अभिषेक का मानना है कि ये दोनों बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर साबित होंगे. बता दें कि गिल और सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
तीसरे टी20 में भारत की शानदार जीत
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 117 रन पर सिमट गई.
कप्तान एडन मार्क्रम ने अकेले संघर्ष करते हुए नाबाद 61 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की.
भारत की शानजार शुरुआत
जवाब में भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 18 गेंदों पर 35 रन ठोककर टीम को तेज शुरुआत दी, जबकि शुभमन गिल ने 28 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही मजबूत नींव रख दी.
अभिषेक का सूर्या और गिल पर पूरा भरोसा
मैच के बाद अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म पर उठ रहे सवालों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 'ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़े मैच जीतेंगे. अभिषेक ने खास तौर पर शुभमन गिल की तारीफ की, जिनके साथ वे लंबे समय से खेलते आ रहे हैं. अभिषेक को पता है कि गिल किस तरह की परिस्थितियों में टीम को जीत दिला सकते हैं.'
वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का मौका
फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है. सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
हालांकि, अभिषेक जैसे युवा खिलाड़ी का भरोसा टीम को मजबूती दे रहा है. अब चौथा मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.
और पढ़ें
- धर्मशाला में 34 गेंदों पर 25 रन बनाकर भी तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
- IND vs SA: 'मैं ऑउट ऑफ फॉर्म नहीं बस...,' लगातार खराब प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने दिया हैरान करने वाला बयान
- भारत दौरे के तीसरे दिन दिल्ली जाएंगे लियोनल मेसी, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें पूरा शेड्यूल