IND vs NZ: रोहित-विराट की वापसी के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया! जानें पहले वनडे मैच में कैसी होगी प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज वडोदरा में खेला जाना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे और ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच वडोदरा में खेला जाएगा और फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. खास बात यह है कि इस सीरीज के जरिए कई सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारत की आखिरी बड़ी वनडे चुनौती मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप पर होगा. ऐसे में यह सीरीज खिलाड़ियों के फॉर्म और संयोजन को परखने का अच्छा मौका है.

रोहित-विराट की वापसी से बढ़ी टीम की ताकत

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी ने टीम इंडिया को मजबूती दी है. दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने मैच से पहले जमकर अभ्यास किया और नेट्स में तेज गेंदबाजों व स्पिनरों का सामना किया. घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कोहली काफी आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं.

शुभमन गिल को मिली कप्तानी

यह सीरीज शुभमन गिल के लिए भी बेहद अहम है. टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद यह उनकी पहली इंटरनेशनल सीरीज है, जिसमें वे वनडे टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. युवा कप्तान के तौर पर गिल पर सभी की नजरें होंगी.

मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर्स की भूमिका

भारत के मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

गेंदबाजी विभाग पर भी रहेंगी नजरें

तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और युवा गेंदबाज हर्षित राणा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. पिच की परिस्थितियों के अनुसार स्पिन और पेस का सही संतुलन टीम इंडिया की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 62 मैच जीते हैं. तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है.

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमरा रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.