IND Vs NZ

IND vs NZ: इंदौर में फैन की हरकत से भड़के अर्शदीप सिंह! बाउंड्री पर खड़े होकर दे दी गाली, वीडियो वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया, जहां पर भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरा एक फैन की हरकत पर अर्शदीप सिंह इतने नाराज हुए कि उन्होंने गाली दे डाली.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने खेल से नहीं बल्कि मैदान पर हुए एक विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गए.

मैच के दौरान अर्शदीप सिंह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान स्टैंड में बैठा एक दर्शक लगातार उन पर आपत्तिजनक और निजी टिप्पणियां करता नजर आया. शुरुआत में अर्शदीप ने खुद को शांत रखा और इस पर ध्यान नहीं दिया. वह पानी पीते हुए टीम के सपोर्ट स्टाफ से बातचीत करते दिखे.

अर्शदीप सिंह ने खोया अपना आपा

हालांकि, कुछ समय बाद दर्शक की बातें इतनी बढ़ गईं कि अर्शदीप अपना आपा खो बैठे. उन्होंने स्टैंड की ओर मुड़कर उस फैन को कड़ी चेतावनी दी और गुस्से में अपशब्द कह दिए. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फैन ने सारी सीमाएं पार कर दी थीं, जिसके बाद अर्शदीप का गुस्सा आना स्वाभाविक था. कई लोग अर्शदीप के समर्थन में सामने आए और कहा कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं, उनसे हर समय संयम की उम्मीद करना सही नहीं है.

यहां पर देखें वीडियो-

मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

जहां एक वर्ग ने अर्शदीप सिंह के रिएक्शन को जायज बताया, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए था. उनका कहना है कि मैदान पर खिलाड़ियों को हर हाल में अनुशासन बनाए रखना चाहिए.

मैच का नतीजा भी रहा चर्चा में

इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी. हालांकि, मैच के बाद नतीजे से ज्यादा चर्चा अर्शदीप सिंह के वायरल वीडियो की होती रही. बता दें कि कीवी टीम ने पहली बार भारत में कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है.