IND vs NZ 2nd T20I: अय्यर IN ईशान OUT, नागपुर में धमाकेदार जीत के बाद भी भारत की XI में दो बड़े बदलाव!
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. मैच से पहले संभावना जताई जा रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव रायपुर मैच की प्लेइंग में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया था. भारत ने मेहमान टीम को 48 रनों से मात दी थी.
अब भारतीय टीम उसी माइंड सेट के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ताकि भारत सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो जाए. लेकिन उससे पहले ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव कर सकते हैं.
अभिषेक-सैमसन ही करेंगे पारी शुरुआत
रायपुर में होने वाले दूसरे मैच में भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के कंधो पर ही रहेगी. कप्तान इस ओपनिंग जोड़ी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेंगे. बता दें नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत की जीत में अभिषेक शर्मा का बहुत योगदान था.
अभिषेक की शानदार 35 गेंदों में 84 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत ही टीम मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा. इसके अलावा अब संजू सैमसन की बात करें तो वह भले ही पहले मैच में इतने किफायती नहीं रहे. लेकिन संजू के अंतर बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है.
अय्यर की हो सकती एंट्री
दूसरे मैच से पहले संभावना जताई जा रही है कि लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए ईशान किशन रायपुर मैच की प्लेइंग से बाहर हो सकते हैं. दरअसल पहले मैच में फैंस और मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वह उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए और महज 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. जिस कारण अब सूर्या मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं.
अक्षर हो सकते हैं बाहर
दरअसल भारत के स्टार स्पिन के जादूकार अक्षर पटेल पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. पहले मैच में गेंद पकड़ने के चक्कर में उनकी उंगली में चोट लग गई थी, गेंद लगते ही उनकी उंगली से खून आने लगा था. जिस कारण उन्हें तत्काल मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान इस मैच में उन्हें आराम दे सकते हैं और उनकी जगह स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई में से किसी एक को थमा सकते हैं.
2nd T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
2nd T20I के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, इश सोढ़ी, जैक फाउल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क.