गंभीर-पिच क्यूरेटर के बीच क्यों हुआ झगड़ा? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताई सच्चाई
भारतीय टीम द ओवल में अपने ट्रेनिंग सेशन के लिए पहुंची थी, जब पिच क्यूरेटर के साथ गंभीर की जुबानी झड़प हो गई. सितांशु कोटक ने कहा, "हम जब पिच का मुआयना करने गए तो क्यूरेटर ने एक व्यक्ति को भेजकर हमें संदेश दिया कि हमें पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच मंगलवार को हुए तीखे विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. यह घटना भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान घटी, जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी थी. अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस घटना का पूरा ब्योरा साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह विवाद कैसे शुरू हुआ और इसका कारण क्या था.
भारतीय टीम द ओवल में अपने ट्रेनिंग सेशन के लिए पहुंची थी, जब पिच क्यूरेटर के साथ गंभीर की जुबानी झड़प हो गई. सितांशु कोटक ने कहा, "हम जब पिच का मुआयना करने गए तो क्यूरेटर ने एक व्यक्ति को भेजकर हमें संदेश दिया कि हमें पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी. यह सुनकर हम थोड़े हैरान रह गए. हमने केवल जॉगर्स (रबर के जूते) पहने हुए थे जो पिच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे. इस निर्देश के बाद स्थिति थोड़ी असहज हो गई."
कोटक ने आगे बताया कि पिच क्यूरेटर अपने मैदान और पिच को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं. उन्होंने कहा, हमें पता है कि क्यूरेटर अपने स्क्वायर और मैदान को लेकर बहुत सुरक्षात्मक और स्वामित्व का भाव रखते हैं. लेकिन यह स्थिति थोड़ी अजीब थी, क्योंकि हमारा इरादा पिच को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. हम केवल सामान्य तरीके से उसका निरीक्षण कर रहे थे.
गौतम गंभीर, जो अपने बेबाक और आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं ने क्यूरेटर के इस रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी. सूत्रों के अनुसार, गंभीर ने क्यूरेटर से सवाल किया कि क्या भारतीय टीम को पिच देखने का भी अधिकार नहीं है?