IND vs ENG: तिलक वर्मा ने जबड़े से छीन ली जीत, दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा की नॉटआउट फिफ्टी से टीम ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीत लिया. तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है.
भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी. रोमांचक मैच में तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी ठोकी और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. एक समय भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवा दिया थे.
भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तिलक वर्मा की नॉटआउट फिफ्टी से टीम ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीत लिया. तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा 12 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 गेंद में 12 रन ही बना सके. वहीं ध्रुव जुरेल ने 5 गेंद में 4 रन बनाए. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट हो गए.
सीरीज में 2-0 की लीड
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के 7 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल
टीम इंडिया कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड के लिए कप्तान बटलर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. अपनी पारी 3 छक्के और 2 चौके लगाए. ब्रेयडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली.