IND vs ENG: टीम इंडिया के पास जीत का गोल्डन चांस! बीच मैच से बाहर हुआ मेन पेसर

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड बुरी तरह फंस गया है. टीम का मेन गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड बुरी तरह फंस गया है. टीम का मेन गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिस वोक्स को टेस्ट मैच को पहले दिन कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब आज ये पुष्टि हो गई है कि वोक्स इस मैच में अब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. 

एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन वोक्स को फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी, वे चौका रोकने की कीशिश कर रहे थे. कंधे के बल गिरने के कारण चोटिल हो गए. आज स्कैन करने के बाद बता चला की चोट गंभीर है. 

पहले दिन क्रिस वोक्स ने 14 ओवर की गेंदबाजी की. उन्होंने 46 रन दिए और एक विकेट लिया. अच्छे दिख रहे केएल राहुल को उन्होंने आउट किया. राहुल विकेट की नजदीक की गेंद को कट करने के चक्कर में बोल्ड हो गए. वोक्स ने इस सीरीज में 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने 181 ओवर गेंदबाजी की. 

वोक्स के बाहर होने से भारत के पास इस टेस्ट में जीत के अच्छे चांस हैं. इंग्लैंड के मेन गेंदबाज इस टेस्ट से बाहर हैं. गुरुवार को इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बॉलर्स के लिए मददगार पिच पर भारत ने पहले दिन 204 रन बना लिए हैं. हालांकि 6 विकेट भी चले गए हैं.