भाई टीम के हीरो... टीम बस में संजू सैमसन ने सीनियर प्लेयर पर लुटाया प्यार

संजू सैमसन टीम बस में तस्वीर ली है. इसमें उनके बगल में मोहम्मद शमी बैठे हुए हैं. स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा शमी हीरो....मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है. चोट के बाद शमी भारत की जर्सी में टी20 मैच खेलते दिख सकते हैं. पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्लेयर प्रक्टिस के साथ-साथ मजे भी कर रहे हैं. संजू सैमसन ने शमी के साथ सेल्फी शेयर की है. 

संजू सैमसन टीम बस में तस्वीर ली है. इसमें उनके बगल में मोहम्मद शमी बैठे हुए हैं. स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा शमी हीरो....मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हैं. कोलकाता टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी एक साथ डिनर पर गए.

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने अपनी गायकी से शमा ही बांधा दिया. संजू सैमसन ने अपनी इस गायकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में संजू गाना गाते दिखे. इस वीडियो के साथ संजू सैमसन लिखा, कुछ भी मुश्किल नहीं है... क्या मैं मुंबई आ सकता हूं.  इस वीडियो में आमिर खान की फिल्म का पहला नशा गाना गा रहे हैं. 

संजू सैमसन तीन टी20 में शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हालांकि, तीन मैचों की सीरीज में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया किया गया है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी संजू शामिल नहीं हैं.  दरअसल, टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहला T20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेलना है. लेकिन, उसके बाद 5 मैचों की T20 सीरीज के अगले 3 मुकाबले उन्हें चेन्नई, राजकोट और पुणे में खेलने हैं. जबकि सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में है.