India vs England Live Score, 3rd Test Day 4: राजकोट में इंडिया का जलवा, इंग्लैंड को लगे बैक टू बैक 4 झटके

India vs England Live Score, 3rd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है, भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है.

Imran Khan claims
IND vs ENG 3rd Test

India vs England Live Score, 3rd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है. टीम इंडिया ने चौथे दिन 322 रनों की बढ़त के साथ खेलना शुरू किया था और 430 रनों पर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोका. वो 214 रन बनाकर नाबाद लौटे. शुभमन गिल ने 91 रन बनाए, जबकि सरफराज ने डेब्यू में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई और 68 बनाकर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत की है और इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

तीससे दिन क्या-क्या हुआ?

  1. इंग्लैंड ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 207 रनों के आगे पारी की शुरुआती की थी.
  2. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए. उसने 112 रनों बनाने में 9 विकेट खो दिए.
  3. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेत ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए थे. 
  4. कप्तान बेन स्टोक्स ने 89 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी.
  5. भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए थे.
  6. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 शिकार किए.
  7. तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए.
  8. भारत के पास तीसरे दिन स्टंप तक 322 रनों की लीड हो चुकी थी.
  9. टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी ने 104 रन बनाए.

दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

  1. टीम इंडिया ने दूसरे दिन 119 रन जोड़े. इस दौरान 6 विकेट गंवा दिए. 
  2. मेहमान टीम के लिए पहली पारी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
  3. इंग्लैंड ने बैटिंग शुरू की और दूसरे दिन स्टंप तक 2 विकेट पर 207 रन बनाए.
  4. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
  5. इंग्लिश टीम अब भी पहली पारी में 238 रन से पीछे है.
  6. भारत के लिए आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 शिकार किया.

पहले दिन क्या-क्या हुआ?

  • टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे. 
  • टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया था. 
  • पहले दिन स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे.
  • पहले दिन इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 3 शिकार किए थे. 

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में गेंदबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को 5 बड़े झटके दिए थे. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों को भी आउट कर दिया. भारत के लिए पहली पारी में सभी गेंदबाजों ने मिलकर कमाल किया.

  • मोहम्मद सिराज ने 21,1 ओवरों में 84 रन देकर 4 विकेट निकाले
  • कुलदीप यादव ने 18 ओवरों में 77 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • जसप्रीत बुमराह ने 15 ओवरों में 54 रन देकर 1 विकेट झटका
  • रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 शिकार किए.
  • आर अश्विन ने 7 ओवरों में 37 रन देकर 1 शिकार किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन) यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

India Daily