IND vs BAN: बांग्लादेश को पटकने की तैयारी, देखिए अमेरिका में टीम इंडिया की मेहनत
IND vs BAN: आज अमेरिका के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 विश्व का वार्म अप मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया नेट पर जमकर पसीना बहा रही है.
IND vs BAN: तारीख एक जून है. कई मायनों में अहम है. एक तरह लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में टी 20 विश्व कप के लिए अपने वार्म अप मैच में बांग्लादेश को पटखनी देने के लिए तैयार है. आज दोनों के बीच टी 20 विश्व कप का वार्म अप मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम जी तोड़ मेहनत कर रही है.
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की मेहनत को साफ देखा जा सकता है. खिलाड़ी नेट पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि जिस तरह से भारतीय टीम के धुरंधर नेट पर पसीना बहा रहा है जरूर आज के मुकाबले में वो बांग्लादेश को फोड़ने वाले हैं.
टीम इंडिया बहा रही है पसीना
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. आइए दोनों टीमों के स्क्वाड पर नजर डालते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
बांग्लादेश की टीम: लिटन दास, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम