IND vs AUS: एडिलेड में भी अपना खाता नहीं खोल सके विराट कोहली, वीडियो में देखें कैसे बार्टलेट की गेंद पर खा गए चकमा
IND vs AUS, Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. कोहली 4 गेंदों पर जीरो रन बनाकर ऑउट हुए. पहले मैच में भी वे 8 गेंदों पर अपना खाता नहीं खोल सके थे.
IND vs AUS, Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी अपना खाता नहीं खोल सके. इस सीरीज से पहले विराट से उम्मीद थी कि वे वापसी कर अपना रन मशीन वाला अवतार दिखाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वे पहले मैच में शून्य के स्कोर पर ऑउट हो गए थे.
पहले मैच में जोर के स्कोर पर ऑउट होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि कोहली एडिलेड में बल्ले से कमाल दिखाएंगे और बड़ी पारी खेलेंगे. हालांकि, दूसरे मैच में भी विराट ने फैंस को निराश किया और वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. कोहली का एडिलेड के मैदान पर इस मुकाबले से पहले वनडे में औसत 61 का था लेकिन दूसरे मैच में भी कोहली का खाता नहीं खुल सका.
विराट कोहली लगातार दूसरी पर डक पर हुए ऑउट
विराट ने पर्थ में खेले गए पहले मैच में 8 गेंदें खेली थी और मिचेल स्टार्क को अपना विकेट गंवाया था. उस मुकाबले में कोहली ने अपनी पुरानी गलती दोहराते हुए बाहर की गेंद पर कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था. इसके बाद उनसे दूसरे मुकाबले में काफी उम्मीद थी क्योंकि दूसरा मैच एडिलेड में होना था और यह कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है.
कोहली से उम्मीद थी कि वे इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर सके. विराट ने तेज गेंदबाज जैवियर बार्टलेट की अंदर आती हुई एक गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला नीचे आने से पहले गेंद पैच पर लग चुकी थी. अंपायर ने उन्हें ऑउट करार दिया और कोहली ने रिव्यू पर विचार किया लेकिन फिर वापस चले गए. हालांकि, विराट 4 गेंदें खेलकर जीरो रन पर ऑउट हो गए.
भारत की खराब शुरुआत
एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया की एक बार फिर से खराब शुरुआत रही. बार्टलेट ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को 9 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. इसके बाद बाद उसी ओवर में विराट को भी अपना शिकार बनाया.
और पढ़ें
- IND vs AUS: तेंदुलकर-विराट भी नहीं कर सके ऐसा लेकिन रोहित शर्मा ने कर दिखाया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने बनाया महारिकॉर्ड
- IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहते रोहित शर्मा! 'हिटमैन' पर ये क्या बोल गए गावस्कर
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी ने की शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, वीडियो में देखें कैसे हाथ मिलाते हुए कर डाली यह 'शर्मनाक हरकत'