IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में भी नहीं बदली टीम इंडिया की किस्मत, भारत को लगातार 16वें टॉस में मिली हार

IND vs AUS, Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले वनडे मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल टॉस नहीं जीत सके. इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में लगातार 16वां टॉस गंवाया और यह किसी भी टीम का सबसे ज्यादा है.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs AUS, Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की टॉस में हार का सिलसिला जारी रहा. नए कप्तान शुभमन गिल ने अपने पहले वनडे मैच में टॉस गंवाया और इसके साथ ही भारत ने लगातार 16वां टॉस हारकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया. यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ता है.

भारत का यह टॉस हारने का सिलसिला 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से शुरू हुआ था, जब भारत ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस गंवाया था. इसके बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर 2023), श्रीलंका (अगस्त 2024) और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीता. इस दौरान भारत के दो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी टॉस में नाकाम रहे. भारत ने आखिरी बार टॉस 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था.

पर्थ में टॉस और ऑस्ट्रेलिया का फैसला

पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मार्श ने कहा, "विकेट अच्छा लग रहा है. तेज और उछाल भरा. सुबह थोड़ी नमी है, जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे." 

दूसरी ओर शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. उन्होंने बताया, "मौसम को देखते हुए खेल में रुकावट हो सकती है लेकिन पिच अच्छी लग रही है. हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे." गिल ने यह भी पुष्टि की कि नितीश रेड्डी इस मैच में डेब्यू करेंगे.

भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत

मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 8.1 ओवर में भारत ने अपने तीन बड़े बल्लेबाजों, रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को खोकर मात्र 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी और टॉस के फायदे ने भारत को शुरूआती झटके दिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेजलवुड.